
बीजेपी विधायक का फेसबुक एकाउंट हैक कर प्रोफाइल पर लगाई लड़की की फोटो, मुकदमा दर्ज
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिसवा से विधायक प्रेम सागर पटेल की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। आईडी हैक कर विधायक की प्रोफाइल फोटो की जगह लड़की का फोटो लगा दिया है। लड़की का फोटो लगने के बाद इसकी जानकारी जब विधायक प्रेम सागर पटेल के सोशल मीडिया का काम देखने वाले मुकेश कुमार पटेल को चली तो उन्होंने अज्ञात साइबर हैकरों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर सेल प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सिसवा के विधायक प्रेम सागर पटेल का किसी ने फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया है। मामले में साइबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
छानबीन की जा रही है।
जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करते हुए फेसबुक आईडी को बहाल कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश